अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना द्वारा विध्यालय निरीक्षण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2013 के अन्तर्गत परीक्षा व्यवस्था एवम् शष कक्षाओं के अध्यापन की व्यवस्था के निरीक्षणार्थ दिनांक 12 मार्च 2013 को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमान् विश्वंभर लाल, उप खण्ड डीडवाना नें दोपहर 2 से 4 तक विध्यालय की परीक्षा व्यवस्था तथा कक्षा 9 (नवीं) एवम् 11 (ग्यारहवीं) की अध्यापन की समग्र जाँच की । महोदय नें कक्षा नवमी में गणित विषय का अध्यापन स्वयं करवाया तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्नादि भा पूछे । विध्यार्थियों के अधिगम पर महोदय नें संतोष जताया, जब उन्हें सूचित किया गया कि माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापनार्थ गणित अध्यापक का पद गत 2 वर्ष से रिक्त चल रहा है तथापि हिन्दी विषयाध्यापक श्री रामनिवास नें गणित विषय का पाठ्यक्रम संपूर्ण करवा कर अभी पुनरावृत्ति करवा रहे हैं तब महोदय नें श्री रामनिवास की पीठ थपथपा कर शाबासी दी । कक्षा 11 में ए.डी.एम. महोदय नें राजनीति विज्ञान तथा इतिहास विषय के अध्यापन का फीडबैक लिया । कक्षा में विध्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति को सराहते हुए दोनों विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे । छात्र - छात्राओं के प्रत्युत्तरों पर प्रश्न होकर अपनी तरफ से पारितोषिक स्वरूप बॉलपेन्स वितरित किए । विध्यार्थियों के जीवन लक्ष्यों के निर्धारण एवम् तदानुसार उसकी प्राप्ति हेतु स्वयं में किए जानें वाले कौशल विकास पर एक व्याख्यान दिया जिसमें आत्मावलोकन तथा आत्मबल के महत्त्व को स्पष्ठ किया । वस्तुत: यह निरीक्षण सम्पूर्ण शाला परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमान् विश्वंभर लाल शाला स्टॉफ के साथ |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें