होम पेज,

शनिवार, 17 नवंबर 2012

बाल दिवस 14 नवम्बर 2012

            बाल दिवस 14 नवम्बर 2012 

दिनांक 14 नवम्बर 2012 पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंती है,जिसे संपूर्ण राष्ट्र में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयोगवश इस बार यह उत्सव मध्यावधि अवकाश के मध्य आया तथापि यह संयोग और भी महत्तवपूर्ण रहा कि दीपावली के पश्चात गोवर्धन पूजा पर्व इसी दिन पड़ा. इसी दिन चूँकि रामा-श्यामा का दौर भी पूरे दिन चलता है अस्तु अवकाश होनें के बावजूद पूरे दिन शाला में आनें जानें वालों का ताँता लगा रहा.स्थानीय छात्रों को बुला कर एक लघु कार्यक्रम आयोजित करनें की योजना बनाई गई थी परन्तु दिवस विशेष अर्थात रामा श्यामा के कारण यह अनायास ही संपूर्ण दिवस का कार्यक्रम बन गया, नेहरू जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित छात्रों द्वारा नेहरू जी के व्यक्तित्व के बारे में पाठ वाचन किया किया. उनके महान व्यक्तित्व में सम्मिलित एक बालपन को उनके जीवन की कतिपय घटनाओं के वाचन से उद्घाटित किया गया. सबसे उत्तम यह रहा की शाला विकास समिति एवम अध्यापक अभिभावक समिति के सदस्य आज रामा श्यामा के निमित्त ही सही, विध्यालय के स्थानीय उत्सव के संभागी बन गए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें