होम पेज,

शनिवार, 10 नवंबर 2012

कम्प्यूटर शिक्षा

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय नागौर के आदेश क्रमांक : शिविना/ माद्वि/ सा-2/ आईसीटी/08/1229,दिनांक : 08/07/2008 के तहत विध्यालय व्यवस्था को आदेशित किया गया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय मीठड़ी में उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा अजमेर के पत्रांक : उनिशि/ मा/ अज./ शैप्र/ फा-97/90 दिनांक 13.06.2008 एवमं निदेशालय पत्रांक शिविरा-माध्य/ मा/ क.प्र./ निविदा/ वो.-2/ 2007/ 48 दिनांक 07.06.2008 के आदेशों की पालना के क्रम में BOOT MODEL पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय नागौर के क्षेत्राधीन आनें वाले 65 सीनियर सैकण्डरी विध्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा हेतु "COMPUCOM SOFTWARE LTD. JAIPUR" से अनुबन्ध किया गया है. अनुबन्ध की छायाप्रति संलग्न कर निर्देशित किया गया कि प्राप्त होनें वाले प्रासंगिक पत्र में अंकित योजना की क्रियान्विति यथा समय सुनिश्चित कर इस सम्बन्ध नें होनें वाली कार्य प्रगति से नियमित अवगत करवाएँ.इस प्रकार आई.सी.टी. योजना के अन्तर्गत विध्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा के प्रारम्भ होनें का यह प्रथम सोपान था. इसी आदेश पत्र में कतिपय अन्य तथ्यों का भी उल्लेख था जो निम्न है -
      1. विध्यालय में कम्प्यूटर कक्ष तथा जेनेरेटर सेट के स्थान का निर्धारण कर संस्था
         प्रधान  द्वारा निविदा की शर्त संख्या 20 के अनुसार विध्यालय को 200 वर्ग फीट
         या अधिक का एक स्वच्छ एवम ताले द्वारा सुरक्षित किए जानें योग्य कमरा पक्की
         छत एवम फर्श सहित जिसमें बिजली का एक पाँईट हो,ऐसा कक्ष दिनांक 5 जुलाई 
         2008 तक उपलब्ध कराया जाना है.
     2. यदि कम्प्यूटर कक्ष पहले से नहीं बना हो या निहित क्षेत्रफल का नहीं हो तब जो भी
        सबसे बड़ा या अनुरूप कक्ष हो तो तुरन्त उपलब्ध करा दें.
     3. यह समयबद्ध परियोजना है अत: यदि इसमें किसी प्रकार या स्तर का विलम्ब होता है
        तो यह दंडनीय हो सकता है.
     4. यदि संस्था प्रधान द्वारा कक्ष उपलब्ध करानें में विलम्ब हुआ तो क्षतिपूर्ति राशि उनसे
       वसूल की जा सकेगी.
     5. संलग्न दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ कर अनुपालना करवाएँ.
=========================================================

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें