आज की प्रार्थना सभा
आज दिनाँक 08-12-2012 है, आज की प्रार्थना सभा के प्रमुख विवेचनीय अंश निम्न है ---
1. समाचार दर्शन -
आज प्रातः तक के अन्तर्राष्टृीय,राष्टीय, क्षेत्रीय एवम खेल समाचारों का वाचन कक्षा 10 वीं के छात्र पवन कुमार चिनियाँ नें किया.
2. जीवन दर्शन -
जीवन दर्शन अंक के अन्तर्गत आज का आदर्श पाठ वाचन कक्षा 11 वीं संकाय मानविकी की छात्रा सीता स्वामी नें किया -
आज के जीवन दर्शन में प्रस्तुत है कतिपय नीति वाक्य -
- "किसी भी व्यक्ति की असफलता का मूल कारण उसकी अयोग्यता या
बुद्धि की कमी कभी नहीं होती, वस्तुतः किसी भी कार्य की असफलता
के पीछे तीन मुख्य कारक होते हैं -
प्रथम कारण यह कि कार्य सम्बन्धी सही निर्णय नहीं लिया गया.
द्वितीय यह कि कार्य की सही योजना नहीं बनाई गई.
तृतीय यह कि हमनें कार्य के साथ समय का महत्तव नहीं जाना.
- समय का हमारे जीवन में महत्त्व दो कारणों से विशेष बढ़ जाता है
प्रथम तो यह कि समय कभी भी रूकता नहीं है.
द्वितीय यह है कि बीत गया समय कभी वापस नहीं आता है.
- दुसरों के साथ किया गया हमारा व्यवहार ही निर्धारित करता है कि
हम समाज में उच्च हैं या निम्न है. अकसर परिवार,पड़ौस,समाज,ग्राम
तो कई बार दुनिया में आपसे जलनें वाले कई लोग होते हैं,उनकी आप
कदापि चिंता नहीं करे. अकारण अथवा बिना शत्रुता के आपसे जलनें
वाला वास्तव में आपका परम प्रशसंक है, वह इसलिए आपसे जलता
है क्योंकि वह आप जैसा नहीं बन पाया.
हम समाज में उच्च हैं या निम्न है. अकसर परिवार,पड़ौस,समाज,ग्राम
तो कई बार दुनिया में आपसे जलनें वाले कई लोग होते हैं,उनकी आप
कदापि चिंता नहीं करे. अकारण अथवा बिना शत्रुता के आपसे जलनें
वाला वास्तव में आपका परम प्रशसंक है, वह इसलिए आपसे जलता
है क्योंकि वह आप जैसा नहीं बन पाया.
- जीवन में आपको जितनी शुभ कामनाएँ मिलें उन्हे सदैव याद रखें
तथा आपके साथ कोई भी दुर्व्यवहार हुआ है तो भूल जाएँ. फिर देखिए
दुनिया में सब आपको अपनें मित्र और अपनें ही दिखाई देंगे."
तथा आपके साथ कोई भी दुर्व्यवहार हुआ है तो भूल जाएँ. फिर देखिए
दुनिया में सब आपको अपनें मित्र और अपनें ही दिखाई देंगे."
3.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -
सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी के तहत आज के 10 सामान्य ज्ञान के प्रश्न कक्षा 12 वीं मानविकी संकाय के छात्र रवि कुमार स्वामी के द्वारा पूछे गए -
1.गैप सागर तालाब कहाँ स्थित है ?
उत्तर - डूँगरपुर में.
2.मिट्टी से बना किला कहाँ स्थित है ?
उत्तर - डीग दुर्ग जिसे गोपालगढ़ भी कहा जाता है.?
3. राजसंमद जिला किस नदी के किनारे स्थित है ?
उत्तर - बनास नदी के किनारे.
4.राज्य का सबसे व्यस्त राष्टृीय राजमार्ग कौनसा है ?
उत्तर - नम्बर 08.
5.पिछवाई पेन्टिंग के लिए कौनसा स्थान प्रसिद्ध है ?
उत्तर - नाथद्वारा (जिला - राजसंमद).
6.भारतीय राष्टृीय काँग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर - श्री व्योमेश चन्द्र बैनेर्जी.
7.बाल्यावस्था में मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती है ?
उत्तर - 208..
8. रीढ़ की संपूर्ण हड्डी कितनी हड्डियों से मिलकर बनती है ?
उत्तर - 33.
9.पसलियों की कुल संख्या बताइए ?
उत्तर - 24.
10.मानव शरीर की मास्टर ग्रन्थि किसे कहा जाता है ?
उत्तर - पीयुष ग्रन्थि या पिट्युटरी ग्रन्थि.
==================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें