होम पेज,

गुरुवार, 5 सितंबर 2013

प्रवेशोत्सव एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह २०१३

   प्रवेशोत्सव एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह २०१३

११जुलाई २०१३ वार गुरुवार को शाला प्रांगण में ग्राम में नव स्थापित "ग्राम युवा मंच" के सहयोग-सौजन्य से प्रवेशोत्सव के साथ युवा मंच के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। अनायास ही एक लघु कार्यक्रम रोचक तथा विशिष्ठ श्रेणी में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में युवा मंच के सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतीत होता है युवा मंच के सदस्यों द्वारा पहनें जानें वाली पीली टोपी अब ग्राम के सभी सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गतिविधियों में सहभागिता का प्रतीक बन गई है। युवा मंच नें इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान का ग्राम में पहला एवम् अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में ग्राम की सभी शिक्षण संस्थाओं (निजी एवम् राजकीय) की सभी कक्षाओं में सत्र २०१२-२०१३ के परीक्षा परिणामों में कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह स्वरुप वैजयन्ती प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विशेष पारितोषिक भी प्रदान किए गए-
(अ). कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक शर्ट, एक वॉलेट, एक कॉफी कप, एक धूप छाता।
(ब). कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक शर्ट, एक वॉलेट, एक धूप छाता।
(स). कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक टी शर्ट, एक धूप छाता।
प्रत्येक विद्यालय में सर्व परीक्षा परिणाम २०१३ (स्थानीय परीक्षा + बोर्ड परीक्षा) में विद्यालय स्तर पर प्रथम्, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्तकर्त्ता छात्र - छात्राओं को विशिष्ठ प्रतिभा सम्मान के पात्र मानते हुए स्मृति चिन्ह स्वरुप स्मारक पत्रक, एक शर्ट, एक टी शर्ट,एक कॉफी कप, एक वॉलेट एवम् एक एक बरसाती छाता पारितोषिक स्वरुप प्रदान किए गए।
प्रतिभा सम्मान समारोह के तृतीय चरण में प्रत्येक विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं अर्थात कक्षा दसवीं तथा बारहवीं (पृथक पृथक संकाय..कला तथा वाणिज्य) में दोनों स्तरों ....माध्यमिक बोर्ड परीक्षा २०१३ एवम् उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा २०१३ के परीक्षा परिणामों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहनें वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रत्येक विजेता को स्मृति चिन्ह स्वरुप स्मारक पत्रक, एक शर्ट, एक टी शर्ट,एक कॉफी कप, एक वॉलेट एवम् एक एक बरसाती छाता पारितोषिक स्वरुप प्रदान किए गए।
प्रतिभा सम्मान समारोह के चतुर्थ चरण में ग्राम परिक्षेत्र में विशिष्ठ शैक्षिक उपलब्धियाँ प्राप्त करनें वाले वर्तमान एवम् पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया.......इस श्रेणी में दो छात्रों को सम्मानित किया गया....
(अ). रुरल पब्लिक शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी  के छात्र विमल कुमार महला नें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की माध्यमिक परीक्षा २०१३  (कक्षा दसवीं) के परिणामों में लगभग ९१  % अंक प्राप्त कर न केवल शिक्षा के क्षेत्र में हमारे ग्रामीण परिवेश की विशिष्ठता को प्रमाणित किया अपितु जिला मैरिट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए एक नया प्रतिमान स्थापित किया।
(ब). राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी के पूर्व छात्र श्याम सुन्दर राँकावत नें इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट में अखिल भारतीय स्तर पर १६२ वीं मैरिट बनाते हुए सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएँ मात्र बड़े नगरों की बपौती नहीं अपितु ग्रामों की भी विरासत है।
सम्मान समारोह में निम्न विद्यालयों के छात्र छात्राएँ सम्मानित हुए.....
(1). राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी मारवाड़।
(2). रुरल पब्लिक शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी।
(3). बाल विकास सीनियर सैकण्डरी विद्यालय विद्यालय मीठड़ी।
(4). आदर्श सैनिक माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(5). न्यू एसेन्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(6). राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(7). राजकीय बाजारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मीठड़ी।
(8). राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा कॉलोनी मीठड़ी।
(9). प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय मीठड़ी।

****************************************


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें