होम पेज,

गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

नव सत्रारम्भ पर शाला प्रवेशोत्सव

         शाला प्रवेशोत्सव नव सत्र 2013 - 2014


                      ==: प्रवेशोत्सव एक मई 2013 से : ==
                 ===================================
नव शैक्षिक सत्र का आरम्भ प्रथम मई 2013 से होगा । शिक्षा परिवेश से वँचित छात्र छात्राओं को विध्यालय की दहलीज तक लानें के लिए इस सत्र में प्रवेशोत्सव दो चरणों में मनाया जाएगा । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार इसका प्रथम चरण 1 मई से 14 मई तक चलेगा तथा ग्रीष्मावकाश के पश्चात द्वितीय चरण 1 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगा । इन उत्सवी अभियानों में अध्यापक अपनें क्षेत्र में घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करेंगे । जिन अभिभावकों के बच्चे किसी न किसी कारणवश अभी तक विध्यालयों से नहीं जुड़े हैं उनके साथ सम्पर्क कर बच्चों को विध्यालयी शिक्षा तंत्र से जोड़नें के लिए प्रेरित किया जाएगा । सभी का यथा संभव प्रयास यही रहेगा कि एक भी बालक या बालिका शिक्षा से वँचित नहीं रह जाए । सरकारी विध्यालयों में कक्षा प्रथम् से सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को दी जानें वाली अनेकानेक सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा। निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, छात्रवृतियाँ, निशुल्क साईकिल्स इत्यादि विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर विध्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाया जाएगा ।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें