होम पेज,

शनिवार, 21 सितंबर 2013

शिक्षक दिवस ५ सितम्बर २०१३

शिक्षक दिवस ५ सितम्बर २०१३

विद्यालय के छात्र - छात्राओं के द्वारा सुनियोजित रुप से आयोजित किए गए शिक्षक दिवस समारोह की कुछ झलकियाँ :








 


विज्ञान संकाय

     नव सत्र से प्रारम्भ विज्ञान संकाय की स्थिति

विद्यालय में इस सत्र के प्रारम्भ अर्थात प्रथम जुलाई २०१३ से विज्ञान संकाय प्रारम्भ करते हुए इस संकाय की गणित स्ट्रीम को प्रारम्भ किया गया। इस उप संकाय के अन्तर्गत निम्न तीन विषयों को वैकल्पिक विषयों के रुप में रखा गया :
१. गणित ऐच्छिक.
२. रसायन विज्ञान.
३. भौतिक विज्ञान.
जुलाई एवम् अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक कुल १७ विद्यार्थियों नें यह वर्ग चुनते हुए प्रवेश लिया परन्तु विभाग द्वारा किसी भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं हो पानें के कारण आज २१ सितम्बर २०१३ तक सभी विज्ञान संकाय के छात्र अन्यत्र अध्ययन हेतु स्थानान्तरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है। आज दिनांक तक विज्ञान संकाय में एक भी विद्यार्थी शेष नहीं रहा है। यह विद्यालय के शैक्षिक विकास की धारा के अग्रगामी बनें रहनें की कोई शुभ सूचना नहीं है। कम से कम एक ही व्याख्याता विज्ञान संकाय का नियुक्त कर दिया जाता तो निश्चित रुप से विज्ञान संकाय की कक्षा ग्यारहवीं सुचारु रुप से गतिमान हो सकती थी।

गुरुवार, 5 सितंबर 2013

प्रवेशोत्सव एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह २०१३

   प्रवेशोत्सव एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह २०१३

११जुलाई २०१३ वार गुरुवार को शाला प्रांगण में ग्राम में नव स्थापित "ग्राम युवा मंच" के सहयोग-सौजन्य से प्रवेशोत्सव के साथ युवा मंच के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। अनायास ही एक लघु कार्यक्रम रोचक तथा विशिष्ठ श्रेणी में परिवर्तित हो गया। कार्यक्रम में युवा मंच के सभी सदस्यों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतीत होता है युवा मंच के सदस्यों द्वारा पहनें जानें वाली पीली टोपी अब ग्राम के सभी सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा गतिविधियों में सहभागिता का प्रतीक बन गई है। युवा मंच नें इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान का ग्राम में पहला एवम् अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में ग्राम की सभी शिक्षण संस्थाओं (निजी एवम् राजकीय) की सभी कक्षाओं में सत्र २०१२-२०१३ के परीक्षा परिणामों में कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह स्वरुप वैजयन्ती प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विशेष पारितोषिक भी प्रदान किए गए-
(अ). कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक शर्ट, एक वॉलेट, एक कॉफी कप, एक धूप छाता।
(ब). कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक शर्ट, एक वॉलेट, एक धूप छाता।
(स). कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्तकर्त्ता - एक टी शर्ट, एक धूप छाता।
प्रत्येक विद्यालय में सर्व परीक्षा परिणाम २०१३ (स्थानीय परीक्षा + बोर्ड परीक्षा) में विद्यालय स्तर पर प्रथम्, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्तकर्त्ता छात्र - छात्राओं को विशिष्ठ प्रतिभा सम्मान के पात्र मानते हुए स्मृति चिन्ह स्वरुप स्मारक पत्रक, एक शर्ट, एक टी शर्ट,एक कॉफी कप, एक वॉलेट एवम् एक एक बरसाती छाता पारितोषिक स्वरुप प्रदान किए गए।
प्रतिभा सम्मान समारोह के तृतीय चरण में प्रत्येक विद्यालय की बोर्ड कक्षाओं अर्थात कक्षा दसवीं तथा बारहवीं (पृथक पृथक संकाय..कला तथा वाणिज्य) में दोनों स्तरों ....माध्यमिक बोर्ड परीक्षा २०१३ एवम् उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा २०१३ के परीक्षा परिणामों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहनें वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रत्येक विजेता को स्मृति चिन्ह स्वरुप स्मारक पत्रक, एक शर्ट, एक टी शर्ट,एक कॉफी कप, एक वॉलेट एवम् एक एक बरसाती छाता पारितोषिक स्वरुप प्रदान किए गए।
प्रतिभा सम्मान समारोह के चतुर्थ चरण में ग्राम परिक्षेत्र में विशिष्ठ शैक्षिक उपलब्धियाँ प्राप्त करनें वाले वर्तमान एवम् पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया.......इस श्रेणी में दो छात्रों को सम्मानित किया गया....
(अ). रुरल पब्लिक शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी  के छात्र विमल कुमार महला नें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की माध्यमिक परीक्षा २०१३  (कक्षा दसवीं) के परिणामों में लगभग ९१  % अंक प्राप्त कर न केवल शिक्षा के क्षेत्र में हमारे ग्रामीण परिवेश की विशिष्ठता को प्रमाणित किया अपितु जिला मैरिट में चौथा स्थान प्राप्त करते हुए एक नया प्रतिमान स्थापित किया।
(ब). राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी के पूर्व छात्र श्याम सुन्दर राँकावत नें इस वर्ष आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नीट में अखिल भारतीय स्तर पर १६२ वीं मैरिट बनाते हुए सिद्ध कर दिया कि प्रतिभाएँ मात्र बड़े नगरों की बपौती नहीं अपितु ग्रामों की भी विरासत है।
सम्मान समारोह में निम्न विद्यालयों के छात्र छात्राएँ सम्मानित हुए.....
(1). राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी मारवाड़।
(2). रुरल पब्लिक शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी विद्यालय मीठड़ी।
(3). बाल विकास सीनियर सैकण्डरी विद्यालय विद्यालय मीठड़ी।
(4). आदर्श सैनिक माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(5). न्यू एसेन्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(6). राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी।
(7). राजकीय बाजारी उच्च प्राथमिक विद्यालय मीठड़ी।
(8). राजकीय प्राथमिक विद्यालय इन्दिरा कॉलोनी मीठड़ी।
(9). प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय मीठड़ी।

****************************************


गुरुवार, 25 अप्रैल 2013

नव सत्रारम्भ पर शाला प्रवेशोत्सव

         शाला प्रवेशोत्सव नव सत्र 2013 - 2014


                      ==: प्रवेशोत्सव एक मई 2013 से : ==
                 ===================================
नव शैक्षिक सत्र का आरम्भ प्रथम मई 2013 से होगा । शिक्षा परिवेश से वँचित छात्र छात्राओं को विध्यालय की दहलीज तक लानें के लिए इस सत्र में प्रवेशोत्सव दो चरणों में मनाया जाएगा । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार इसका प्रथम चरण 1 मई से 14 मई तक चलेगा तथा ग्रीष्मावकाश के पश्चात द्वितीय चरण 1 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगा । इन उत्सवी अभियानों में अध्यापक अपनें क्षेत्र में घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करेंगे । जिन अभिभावकों के बच्चे किसी न किसी कारणवश अभी तक विध्यालयों से नहीं जुड़े हैं उनके साथ सम्पर्क कर बच्चों को विध्यालयी शिक्षा तंत्र से जोड़नें के लिए प्रेरित किया जाएगा । सभी का यथा संभव प्रयास यही रहेगा कि एक भी बालक या बालिका शिक्षा से वँचित नहीं रह जाए । सरकारी विध्यालयों में कक्षा प्रथम् से सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं को दी जानें वाली अनेकानेक सुविधाओं से अभिभावकों को अवगत करवाया जाएगा। निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, छात्रवृतियाँ, निशुल्क साईकिल्स इत्यादि विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान कर विध्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक बनाया जाएगा ।।।