होम पेज,

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

विश्व विकलांग दिवस आज 3 दिसम्बर

     आज विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा     

आज विश्व विकलांग दिवस है. देश भर में इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. राजस्थान में पिंकसिटी जयपुर में विकलांग दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. यहाँ सरकार की ओर से निशक्तों को ट्राय साईकिल समेत अन्य ज़रूरी उपकरण दिए गए. समाज कल्याण विभाग मंत्री अशोक बैरवा की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में निशक्त जन कल्याण के क्षेत्र श्रेष्ठ कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवी, श्रेष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. समाज कल्याण मंत्री ने निशक्तों को ट्राय साईकिल समेत कई ज़रूरी उपकरण भी बांटें. बैरवा ने कहा की निशक्त जनों केउत्थान के लिए सरकार हर संभव योजनायें लागू कर रही है. उन्होंने नए साल से निशक्तों के लिए और भी योजनायें और सेवाएं देने का दावा किया है. हालाँकि बीते दो साल से खाली पड़े राज्य निशक्त जन आयोग के चेयरमन पद पर नियुक्ति के मामले में पत्रकारों के सवाल पर मंत्री कन्नी काट गए. उधर, समारोह में सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं की आस में पहुंचे कुछ निशक्त जनों को यहाँ पहुंचकर मायूसी हाथ लगी. निशक्तों को जो सरकार ने यहाँ टृाई साईकिल वितरित की उसपर निशक्तों ने बवाल खडा कर दिया. बहरहाल निशक्तों को सबसे ज़्यादा नाराज़गी निशक्त आयोग के चेयरमेन नियुक्त करने में हो रही देरी से है. सरकार ने भी इस ओर ढुलमुल रवैय्या अपनाया हुआ है. निशक्तों की मांग है की इस आयोग मेंकिसी निशक्त को ही चेयरमन बनाया जाए ताकि वो उनकी पीढा को समझ सके और उनके लिए कुछ सकारात्मक कर सके. 

 विध्यालय में यह दिवस आज सातवें एवम आठवें कालाँश में मनाया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें