आज की प्रार्थना सभा
आज के जीवन दर्शन के अन्तर्गत आज जैन धर्माचार्य
श्रीमन् महाप्रज्ञ के उपदेश का वाचन कक्षा 12 वीं वर्ग
मानविकी की छात्रा कुमारी माया के द्वारा किया गया
तत्व बोध
मैं समझता हूँ दुःखी अथवा अप्रसन्न वही रहेगा जिसे अकेलेपन की अनुभूति होती है. मुझे तो एक बात का कष्ठ होता है कि मानव जैसा दुर्लभ शरीर हमें मिला और फिर भी हम दुःखी रहें, वास्तव में यह विडम्बना है. इससे कष्ठकर बात क्या होगी की संत जीवन में भी कई लोग कष्ठ और दुःख का अनुभव करते हैं. धर्म का सबसे बड़ा मर्म है- एगो मे सासओ अप्पा -यानि मैं हूँ और मेरी आत्मा है. इसके अतिरिक्त और कुछ भी मेरा नहीं है. यह मेरापन अथवा अहमं की समाप्ति के लिए ही तो मानव जीवन मिला है. ममत्व का भाव विसर्जन ही तो जीवन साधना है. ममत्व एवम उसका परित्याग दोनों जीवन में साथ साथ चलनें वाली प्रक्रियाएँ है. ये दोनों साथ साथ जन्म लेते हैं तथा साथ साथ ही पनपते हैं , यह दोनों तत्व कदापि अलग नहीं होते हैं. हम हमारी अज्ञानता के कारण सुख और दुःख को अलग अलग मानते हैं. जीवन में संयोग को हम सुख मान लेते हैं वहीं वियोग हमारे लिए दुःख बन जाता है. यह सब भ्रम है. अस्तु हमें सदैव आध्यात्म पर जोर देना चाहिए. आज बड़े बड़े वैज्ञानिक, बौद्धिक विद्वान सभी यह स्वीकार करते हैं कि जीवन के कष्ठों तथा दुःखों का समाधान अवश्य है.
3.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -
प्रार्थना सभा में नित्य पूछे जानें वाले सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत आज कक्षा 11 वीं के छात्र मनीष कुमार द्वारा निम्न 10 प्रश्न पूछे गए -
1.जयपुर नगर की स्थापना कब तथा किसनें की थी
उत्तर - 18 नवम्बर 1727 को सवाई जयसिंह नें.
2.जैसलमेर नगर का स्थापक कौन था
उत्तर - महारावल जैसल भाटी नें.
3.भाटी राजवंश की राजधानी कहाँ थी
उत्तर - जैसलमेर में.
4.कौनसे किले को सोनारगढ़ कहा जाता है तथा क्यों
उत्तर - जैसलमेर दुर्ग को क्योंकि इसका निर्माण पीले पत्थरों तथा
पीली मिट्टी से किया गया है.
5.ग्राम सभा की वर्ष में कितनी बैठकें अनिवार्य है
उत्तर - चार बैठकें- 15 अगस्त,26 जनवरी,1 मई तथा 2 अक्टूबर.
6.ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायतार्थ सरकारी कर्मचारी कौन
होता है
उत्तर - ग्राम सेवक अथवा ग्राम सचिव.
7.भ्रूण अवस्था में मानव ह्रदय कितनी बार धड़कता है
उत्तर - 150 बार.
8.सामान्य मानव में ह्रदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है
उत्तर - 72 बार.
9.सामान्य मानव का रक्त दाब कितना होता है
उत्तर - 80 से 120
10. रक्त दाब किस यंत्र से मापा जाता है
उत्तर - स्फीगमोमेनोमीटर.
=================
आज दिनाँक 4 दिसम्बर 2012 तद् अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णा षष्ठमी है प्रस्तुत है आज की प्रार्थना सभा के विशेष अंश --
1.समाचार दर्शन -
आज प्रातः तक केअन्तर्राष्टृीय,राष्टृीय,क्षेत्रीय
एवम खेल समाचारों का वाचन कक्षा 11 वी.
आज प्रातः तक केअन्तर्राष्टृीय,राष्टृीय,क्षेत्रीय
एवम खेल समाचारों का वाचन कक्षा 11 वी.
मानविक संकाय के छात्र दिनेश कुमार द्वारा
किया गया.
2.जीवन दर्शन - आज के जीवन दर्शन के अन्तर्गत आज जैन धर्माचार्य
श्रीमन् महाप्रज्ञ के उपदेश का वाचन कक्षा 12 वीं वर्ग
मानविकी की छात्रा कुमारी माया के द्वारा किया गया
तत्व बोध
मैं समझता हूँ दुःखी अथवा अप्रसन्न वही रहेगा जिसे अकेलेपन की अनुभूति होती है. मुझे तो एक बात का कष्ठ होता है कि मानव जैसा दुर्लभ शरीर हमें मिला और फिर भी हम दुःखी रहें, वास्तव में यह विडम्बना है. इससे कष्ठकर बात क्या होगी की संत जीवन में भी कई लोग कष्ठ और दुःख का अनुभव करते हैं. धर्म का सबसे बड़ा मर्म है- एगो मे सासओ अप्पा -यानि मैं हूँ और मेरी आत्मा है. इसके अतिरिक्त और कुछ भी मेरा नहीं है. यह मेरापन अथवा अहमं की समाप्ति के लिए ही तो मानव जीवन मिला है. ममत्व का भाव विसर्जन ही तो जीवन साधना है. ममत्व एवम उसका परित्याग दोनों जीवन में साथ साथ चलनें वाली प्रक्रियाएँ है. ये दोनों साथ साथ जन्म लेते हैं तथा साथ साथ ही पनपते हैं , यह दोनों तत्व कदापि अलग नहीं होते हैं. हम हमारी अज्ञानता के कारण सुख और दुःख को अलग अलग मानते हैं. जीवन में संयोग को हम सुख मान लेते हैं वहीं वियोग हमारे लिए दुःख बन जाता है. यह सब भ्रम है. अस्तु हमें सदैव आध्यात्म पर जोर देना चाहिए. आज बड़े बड़े वैज्ञानिक, बौद्धिक विद्वान सभी यह स्वीकार करते हैं कि जीवन के कष्ठों तथा दुःखों का समाधान अवश्य है.
3.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -
प्रार्थना सभा में नित्य पूछे जानें वाले सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत आज कक्षा 11 वीं के छात्र मनीष कुमार द्वारा निम्न 10 प्रश्न पूछे गए -
1.जयपुर नगर की स्थापना कब तथा किसनें की थी
उत्तर - 18 नवम्बर 1727 को सवाई जयसिंह नें.
2.जैसलमेर नगर का स्थापक कौन था
उत्तर - महारावल जैसल भाटी नें.
3.भाटी राजवंश की राजधानी कहाँ थी
उत्तर - जैसलमेर में.
4.कौनसे किले को सोनारगढ़ कहा जाता है तथा क्यों
उत्तर - जैसलमेर दुर्ग को क्योंकि इसका निर्माण पीले पत्थरों तथा
पीली मिट्टी से किया गया है.
5.ग्राम सभा की वर्ष में कितनी बैठकें अनिवार्य है
उत्तर - चार बैठकें- 15 अगस्त,26 जनवरी,1 मई तथा 2 अक्टूबर.
6.ग्राम पंचायत में सरपंच की सहायतार्थ सरकारी कर्मचारी कौन
होता है
उत्तर - ग्राम सेवक अथवा ग्राम सचिव.
7.भ्रूण अवस्था में मानव ह्रदय कितनी बार धड़कता है
उत्तर - 150 बार.
8.सामान्य मानव में ह्रदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है
उत्तर - 72 बार.
9.सामान्य मानव का रक्त दाब कितना होता है
उत्तर - 80 से 120
10. रक्त दाब किस यंत्र से मापा जाता है
उत्तर - स्फीगमोमेनोमीटर.
=================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें