आज की प्रार्थना सभा
आज 5 दिसम्बर 2012 तद् अनुसार मार्गशीर्ष 2069 की सप्तमी तिथि है,प्रस्तुत है आज की प्रार्थना सभा के प्रमुख अंश --
1.समाचार दर्शन -
आज प्रातः तक घटित अन्तर्ष्टृीय,राष्टृीय,क्षेत्रीय एवम खेल समाचारों का वाचन कक्षा 11 वीं मानविकी संकाय के छात्र दिनेश कुमार प्रजापत नें वाचन किया.
2.जीवन दर्शन -
जीवन दर्शन के अन्तर्गत आज का आदर्श पाठ वाचन कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी माया नें किया नें किया -
सहयोग से मिलती है सफलता
समाज के संगठन का मूल आधार है परस्पर सहयोग एवम समन्वय की भावना. मानव जीवन में हमें कई कार्य करनें पड़ते हैं, उन सब को हम कभी भी अकेले नहीं निपटा सकते. कई कार्यों में हमें एकाधिक व्यक्तिओं के सहयोग की जरुरत पड़ती है साथ ही कार्य सौंपनें से पूर्व हमें उसे करनें वाले की योग्यता तथा रूचि का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. मिल कर काम करना सभ्यता का प्रमाण है. शास्त्रों में कहा भी गया है संघे शक्ति कलयुगे अर्थात कलियुग में संघ बना कर काम करनें वालों को विजय श्री मिलेगी. संघ की स्थापना के लिए आवश्यक है कि सभी सदस्यों को अपनी रूचि एवम क्षमता के अनुकूल कार्य मिले. इसका सुन्दर उदाहरण हमें महाभारत में मिलता है. जब युधिष्ठिर नें इन्द्रप्रस्थ में सिंहसनारोहण के पश्चात राजसूय यज्ञ करनें का निर्णय लिया तब संपू्र्ण कार्य का नियंत्रक श्री कृष्ण को बनाया गया. आयोजन की सफलता हेतु कृष्ण नें कार्य को अलग अलग भागों में बाँट कर प्रत्येक सदस्य को उसकी योग्यता एवम क्षमता के अनुकूल कार्य सौंपा. महाबली भीम को भोजन की व्यवस्था का काम सौंपा, द्रौपदी को भोजन परोसनें की जिम्मेदारी दी गयी.दु्र्योधन को आयोजन का कोषाध्यक्ष बनाया गया. नकुल का काम सामग्री को संग्रहित करना रखा गया. अर्जुन को गुरूओं की सेवा का, कर्ण को दान देनें का काम सौंपा गया. इसी प्रकार सात्यकि,विकर्ण,विदुर,भूरिश्रवा सभी को उनकी योग्यता तथा क्षमता के अनुसार काम सौंप दिए गए. इसके पश्चात जो यज्ञ संपूर्ण हुआ वह अपनें लक्ष्यों को प्राप्त करनें में पूर्तः सफल सिद्ध हुआ. वास्तव में सामुदायिक कार्य एक समन्वित प्रयास होता है, जिसकी सफलता कार्य के कुशल संपादन एवम नियत्रंण पर निर्भर करती है.
3.सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी -
नित्य प्रति की भाँति आज की सभा में सामान्य
ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न कक्षा 12 वीं मानविकी
संकाय की छात्रा कुमारी माया नें पूछे -
1. हवेलियों के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है ?
उत्तर - जैसलमेर.
2. पटवों की हवेली,सालिम सिंह की हवेली तथा नथमल की हवेली
किस नगर में स्थित है ?
उत्तर - जैसलमेर में.
3. जोधपुर नगर की स्थापना कब व किसनें की थी ?
उत्तर - 1459 ईस्वी में राव जोधा नें.
4.पंचायत समिति स्तर पर प्रमुख सरकारी अधिकारी कौन होता है ?
उत्तर - खण्ड विकास अधिकारी
5.मेहरानगढ़ और मयूरध्वज गढ़ किसे कहा जाता है ?
उत्तर - जोधपुर के किले को.
6.जिला परिषद का सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी कौन होता है?
उत्तर - मुख्य कार्यकारी अधिकारी
7.मनुष्य के प्रमुख उत्सर्जी अंग कौन कौनसे है ?
उत्तर - वृक्क या किडनी, त्वचा,यकृत एवम फेफडे़.
8.मनुष्य के वृक्क का वजन कितना होता है
उत्तर - 140 ग्राम.
9.वृक्क प्रतिदिन कितना रक्त फिल्टर करता है ?
उत्तर - 180 लीटर.
10. वृक्क में पथरी बनानें वाला प्रदार्थ कौनसा है ?
उत्तर - कैल्शियम ऑक्जीलेट.
======================
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें