छात्राओं को साइकिलों का वितरण
राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करनें के संकल्प के तहत माध्यमिक शिक्षा एवमं संस्कृत शिक्षा के ग्रामीण क्षेत्रीय विध्यालयों की कक्षा नवमं की नव प्रवेशी छात्राओं के लिए साइकिलों के निशुल्क वितरण की योजना सत्र 2009-2010 में प्रारम्भ की गई थी. गत सत्र अर्थात 2011-2012 में विध्यालय की कक्षा नवमं की कुल 19 छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया था. वर्तमान सत्र में कक्षा नवमं की कुल 16 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कल दिनाँक 15-12-2012 को द्वितीय पारी की परीक्षा समाप्ति के पश्चात किया गया.
ज्ञात रहे इस सत्र तक साइकिल्स कक्षा नवमं की उन्हीं छात्राओं को प्रदान की गई है जिनका आवास विध्यालय से 2 किलोमीटर से अधिकतम 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. शेष छात्राएँ जो कक्षा नवम से बारहवीं तक ऐसे समीपस्थ ग्रामों से आती है जिनकी आवासीय दूरी विध्यालय से 5 किलोमीटर से अधिक है उन्हें विध्यालय तक आनें जानें का किराया नकद राशि के रूप में प्रदान किया जाता है. माननीय मुख्मंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा तीन दिवस पूर्व की गई घोषणा के अनुसार आगामी सत्र में कक्षा नवम में प्रवेश लेनें वाली सभी छात्राओं को साइकिलें निशुल्क प्रदान की जाएगी , यह निश्चय ही युगांतरकारी कदम सिद्ध होगा बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन एवम उत्थान के लिए.जिन छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गई उनका नाम निम्नानुसार है -
1.सरोज राजोतिया पुत्री श्री पूरणा राम, मुकाम लाछड़ी.
2.इन्द्रा कुमारी पुत्री श्री चैना राम, मुकाम - रामपुरिया.
3.सोनू राँकावत पुत्री श्री किशन लाल, मुकाम - रामपुरिया.
4.चन्दा कुमारी पुत्री श्री प्रेमप्रकाश, मुकाम - रामपुरिया.
5.निर्मला कुमारी पुत्री श्री रूक्मानन्द, मुकाम - रामपुरिया.
6.ललिता कुमारी पुत्री श्री भँवर लाल, मुकाम - रामपुरिया.
7.मनीषा प्रजापत पुत्री श्री भगवाना राम, मुकाम - आसपुरा.
8.सुमन मेघवाल पुत्री श्री दुलाराम मेघवाल,मुकाम - आसपुरा.
9.सरिता पुत्री श्री बींजा राम,मुकाम - लाछड़ी.
10.संजू मेघवाल पुत्री श्री रामूराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
11.सुनिता मेघवाल पुत्री श्री भँवर लाल, मुकाम - हुसैनपुरा.
12.सुमन पुत्री श्री कुरड़ा राम, मुकाम - तिलोटी.
13.हीरा मेघवाल पुत्री श्री नोपाराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
14.शर्मिला बावरी पुत्री श्री खेताराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
15.कान्ता स्वामी पुत्री श्री कैलाश चंद, मुकाम - रामपुरिया.
16.मनीषा कुमारी पुत्री श्री रामेश्वर लाल, मुकाम - आसपुरा.
अब बेटियाँ विध्यालय जाएंगी साइकिल पर
===============
1.सरोज राजोतिया पुत्री श्री पूरणा राम, मुकाम लाछड़ी.
2.इन्द्रा कुमारी पुत्री श्री चैना राम, मुकाम - रामपुरिया.
3.सोनू राँकावत पुत्री श्री किशन लाल, मुकाम - रामपुरिया.
4.चन्दा कुमारी पुत्री श्री प्रेमप्रकाश, मुकाम - रामपुरिया.
5.निर्मला कुमारी पुत्री श्री रूक्मानन्द, मुकाम - रामपुरिया.
6.ललिता कुमारी पुत्री श्री भँवर लाल, मुकाम - रामपुरिया.
7.मनीषा प्रजापत पुत्री श्री भगवाना राम, मुकाम - आसपुरा.
8.सुमन मेघवाल पुत्री श्री दुलाराम मेघवाल,मुकाम - आसपुरा.
9.सरिता पुत्री श्री बींजा राम,मुकाम - लाछड़ी.
10.संजू मेघवाल पुत्री श्री रामूराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
11.सुनिता मेघवाल पुत्री श्री भँवर लाल, मुकाम - हुसैनपुरा.
12.सुमन पुत्री श्री कुरड़ा राम, मुकाम - तिलोटी.
13.हीरा मेघवाल पुत्री श्री नोपाराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
14.शर्मिला बावरी पुत्री श्री खेताराम, मुकाम - हुसैनपुरा.
15.कान्ता स्वामी पुत्री श्री कैलाश चंद, मुकाम - रामपुरिया.
16.मनीषा कुमारी पुत्री श्री रामेश्वर लाल, मुकाम - आसपुरा.
अब बेटियाँ विध्यालय जाएंगी साइकिल पर
===============
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें