कक्षा नवम् की सभी छात्राओं को मिलेगी साईकिल
कक्षा नवम् ( 9 वीं ) की वे छात्राएँ जिन्हें पूर्व में निशल्क साईकिल प्रदान नहीं की गई थी , अब विभागीय आदेशों में परिवर्तन के पश्चात् इसी सत्र की समाप्ति से पहले पहले अर्थात 30 अप्रल तक साइकिलें वितरित कर दी जाएगी । अगले शिक्षा सत्र अर्थात 1 मई 2013 से कक्षा नवम् ( 9 वीं) में प्रवेश लेनें वाली प्रत्येक छात्रा को साईकिल प्रदान की जाएगी जिनके आवास की दूरी विध्यालय से 0 किमी. से 5 किमी. हो. इससे अधिक दूरी से आनें वाली सभी छात्राओं को आनें जानें का किराया राज्य शिक्षा विभाग तदानुसार विध्यालय नकद प्रदान करेगा । आवागमन भत्ता अथवा Transport freight कक्षा नवम् से बारहवीं तक की उन सभी छात्राओं को प्रदान् किया जाएगा जिनके आवास की दूरी विध्यालय से 5 किमी. अधिक होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें