होम पेज,

रविवार, 31 मार्च 2013

भामाशाह द्वारा योगदान - श्रीमान् भँवर लाल जी पुत्र श्री सूरज मल जी पटवारी ।

भामाशाह श्रीमान् भँवर लाल जी पटवारी द्वारा प्रदत्त सौगातें  

                      जननी जणें तो ऐसा जणै, क दाता क सूर ।
                      नीतर  जननी  बाँझ रहे , काहे गवाँए नूर ।।
ग्राम मीठड़ी मारवाड़ के पटवारी भामाशाह परिवार के कुल दीपक सम्प्रति कोलकाता प्रवासी श्रीमान् भँवर लाल जी पुत्र स्वर्गीय श्री सूरज मल जी पटवारी द्वारा इस वर्ष ग्राम राम की सेवार्थ करवाए गए कार्यों का एक पृथक एवम् विशिष्ट अध्याय ग्राम विकास गाथा में जुड़ गया है, जिसे आनें वाली पीढ़ियाँ सदैव याद रखेंगी । श्रीमान् के आर्थिक सहयोग से ग्राम का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा केन्द्र गत सत्रांत मध्य सामुदायिक स्वास्थ्य एवम् चिकित्सा केन्द्रके रूप में क्रमोन्नत हो चुका है । राजकीय सीनियर सैकण्डरी  विध्यालय में सत्र 2011 - 2012 में महामना का विध्यार्थियों के हितार्थ योगदान सत्र के प्रारम्भ से अब तक रहा है । जुलाई 2012 में 47 छात्र एनम् छात्राएँ जो किंचित निर्धन परिवारों से सम्बन्धित थे के लिए प्रत्येक को 2 शाला गणवेश स्वयं के खर्चे पर सिलवा कर प्रदान की गई । वे छात्र - छात्रा जो अपना विध्यालयी शुल्क अथवा बोर्ड परीक्षा शुल्क देनें में असमर्थ थे उनका सम्पूर्ण व्यय आपनें ही उठाया । दीपावली के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को बरसाती छाते, आई कार्ड कवर एवम् चमड़े के फर्श प्रदान किए गए ।  सभी कक्षाओं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करनें वाले छात्रों को टी-शर्ट्स प्रदान की गई । विध्यालय भवन के तीन कक्षों की कमजोर पड़ चुकी छतें आपके आर्थिक सहयोग से पुन निर्मित की गई । विध्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की सुरक्षार्थ 6 फीट ऊँचे दी गार्ड्स शाला परिवार को प्रदान किए गए जिनकी संख्या 40 है, ऐसे ही टी गार्डस हॉस्पिटल में भी प्रदान किए गए हैं । विध्यालय में छात्राओं के निमित्त बनी हुई सुविधाओं के लिए 1000 लीटर क्षमता की 2 सिंथेटिक टंकियाँ उपलब्ध करवाई गई ।
30 मार्च 2013 राजस्थान दिवस पर भामाशाह श्रीमान् भँवर लाल जी पटवारी पुत्र श्री सूरज मल जी पटवारी के द्वारा सभी विध्यार्थियों को दिए गए एक ट्रेवलिंग बैग तथा एक स्कूली बैग के साथ कक्षा ग्यारहवीं के छात्र एवम् छात्राएँ ।

30 मार्च 2013 राजस्थान दिवस के उपलक्ष में उदारमना श्रीमान् द्वारा सत्र 2012-13 की वार्षिक परिक्षाओं के पूर्व विध्यालय के सभी छात्र - छात्राओं को एक एक ट्रेवलिंग बैग तथा विध्यालयी बैग प्रदान किया गया । आगामी सत्र में श्रीमान् की अपनी कतिपय योजनाएँ और भी हैं जिनके लिए प्रतीक्षा है 1 जुलाई 2013 की । सम्पूर्ण शाला परिवार एवम् ग्राम राम की आत्मा परम् पिता परमेश्वर से श्रीमान् भँवर लाल जी पटवारी के इस महत्ती योगदान के प्रति आभार प्रकट करती है । ईश्वर आपके श्रेय और प्रेय में निरन्तर वृद्धि करे, आपका परिवार सदैव निरामय स्वास्थ्य तथा अप्रतिम उपलब्धियों की प्राप्ति का भागी बनें ।

मंगलवार, 19 मार्च 2013

क्रान्तिकारी कवि दुष्यंत कुमार की अमर कविता

                       हो गई है पीर पर्वत सी 
क्रांतिकारी कवि दुष्यंत
हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
                  इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

                 आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
               शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।

               हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
                 हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।

                 सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
                सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

                 मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
                हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।

        कवि परिचय :
                        जन्म : 01 सितम्बर 1933.
                       शिक्षा : एम.ए. हिन्दी, इलाहाबाद विश्वविध्यालय.
                       कृतित्व : कविता संग्रह- सूर्य का स्वागत, आवाजों के 
                        घेरे, जलते हुए वन कासंत
                       काव्य नाटिका : एक कंठ विषपायी ।
                       गजल संग्रह : साये में धूप
                       निधन : 30 दिसम्बर 1975 । 
 
===================================================

सोमवार, 18 मार्च 2013

Students Development Schemes by Board Of Secondary Education Rajasthan

 

Students Development Schemes by Board Of Secondary Education Rajasthan 


1. STATE LEVEL COMPETITIONS

To develop the non-scholastic areas of students, personalities  competitions for the following activities are being organized at Block, District and State levels by the Board. Four hundred eighty seven scholarships for every academic year are awarded to the first three students in each activity marked below .
1. Creative writing
2. Elocution- Debate
3. Quiz competitions
4. Drawing
5. Music
2. TALENT SEARCH EXAMINATION

For searching talent, an examination is held and for talented students, special guidance classes are organized.
3. PERSONALITY DEVELOPMENT CAMP
A Personality development camp is to be organized by the Board from this year for developing self- confidence and positively of outlook in the students of the merit lists related to the Board examination. This camp aims at developing the communication ability among the students.

for more detail please visite official web site of Board Of Secondary Education Rajasthan :

 http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
=============================== 

बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना द्वारा विध्यालय निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना द्वारा विध्यालय निरीक्षण

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2013 के अन्तर्गत परीक्षा व्यवस्था एवम् शष कक्षाओं के अध्यापन की व्यवस्था के निरीक्षणार्थ दिनांक 12 मार्च 2013 को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमान् विश्वंभर लाल, उप खण्ड डीडवाना नें दोपहर 2 से 4 तक विध्यालय की परीक्षा व्यवस्था तथा कक्षा 9 (नवीं) एवम् 11 (ग्यारहवीं)  की अध्यापन की समग्र जाँच की । महोदय नें कक्षा नवमी में गणित विषय का अध्यापन स्वयं करवाया तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्नादि भा पूछे । विध्यार्थियों के अधिगम पर महोदय नें संतोष जताया,  जब उन्हें सूचित किया गया कि माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापनार्थ गणित अध्यापक का पद गत 2 वर्ष से रिक्त चल रहा है तथापि हिन्दी विषयाध्यापक श्री रामनिवास नें गणित विषय का पाठ्यक्रम संपूर्ण करवा कर अभी पुनरावृत्ति करवा रहे हैं तब महोदय नें श्री रामनिवास की पीठ थपथपा कर शाबासी दी । कक्षा 11 में ए.डी.एम. महोदय नें राजनीति विज्ञान तथा इतिहास विषय के अध्यापन का फीडबैक लिया । कक्षा में विध्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति को सराहते हुए दोनों विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे । छात्र - छात्राओं के प्रत्युत्तरों पर प्रश्न होकर अपनी तरफ से पारितोषिक स्वरूप बॉलपेन्स वितरित किए । विध्यार्थियों के जीवन लक्ष्यों के निर्धारण एवम् तदानुसार उसकी प्राप्ति हेतु स्वयं में किए जानें वाले कौशल विकास पर एक व्याख्यान दिया जिसमें आत्मावलोकन तथा आत्मबल के महत्त्व को स्पष्ठ किया । वस्तुत: यह निरीक्षण सम्पूर्ण शाला परिवार के लिए अविस्मरणीय रहेगा ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमान् विश्वंभर लाल शाला स्टॉफ के साथ